कश्मीर में पारा जीरो, हिमाचल में ठंड की मार, मैदानी इलाकों में रहेगा कोहरे का कहर

Weather Update: राजधानी दिल्ली एनसीआर में लगभग पिछले एक हफ्ते से दिन में तेज धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से बड़ी राहत मिल रही है. हालांकि बीच में हल्की बारिश देखने को मिली थी, जिसका ज्यादा असर तापमान में महसूस नहीं हुआ. शनिवार के मौसम की बात कर

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

Weather Update: राजधानी दिल्ली एनसीआर में लगभग पिछले एक हफ्ते से दिन में तेज धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से बड़ी राहत मिल रही है. हालांकि बीच में हल्की बारिश देखने को मिली थी, जिसका ज्यादा असर तापमान में महसूस नहीं हुआ. शनिवार के मौसम की बात करें तो भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सुबह का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. हालांकि पहाड़ों का हाल थोड़ा अलग है.

राजधानी दिल्ली की बात करें तो IMD ने दिल्ली-NCR में एक हफ्ते तक कोहरा छाए रहने की संभावना जाहिर की है. साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई है. इससे लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होगा. इसके असर सुबह से ही देखने को मिल गया है, क्योंकि कई दिनों बाद सुबह में तापमान 11 से नीचे दर्ज किया गया है. शनिवार की सुबह साढ़े बजे IMD की वेबसाइट पर तापमान 10 डिग्री दिखाया गया है. हालांकि शनिवार को मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान साफ रहने और उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

विभाग ने कहा कि सुबह के समय हवा की रफ्तार आठ किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. साथ ही सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध भी हो सकती है. हालांकि दोपहर तक हवा की हफ्तार धीरे-धीरे बढ़कर 12 से 14 किमी प्रति घंटा हो जाने की उम्मीद है जो पुनः उत्तर-पश्चिम दिशा से आएगी. आईएमडी ने कहा कि शाम और रात तक हवा की रफ्तार घटकर 10 किमी प्रति घंटे से भी कम हो जाएगी और धुंध छाने की संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

हालांकि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भी कुछ ऐसे ही हालात रहने वाले हैं लेकिन IMD ने कुछ यूपी के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जाहिर की है. इन इालाकों में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी, झांसी शामिल हैं. इसके अलावा बिहार को लेकर भी IMD का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम उतार चढ़ाव वाला बना रहेगा.

कश्मीर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने महीने के अंत तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान लगाया है. अभी तक घाटी के कई इलाकों का तामपान 0 या उससे नीचे बना हुआ. दक्षिण कश्मीर की वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कश्मीर में इस समय 'चिल्लई-कलां' का दौर चल रहा है, जो 21 दिसंबर से शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है. इस दौरान बर्पबारी की संभावना सबसे ज्यादा होती है और पारा काफी गिर जाता है.

हिमाचल की बात करें तो यहां भी बर्फबारी है, अटल टनल के दोनों तरफ बर्फबारी देखनो को मिली. इसके अलावा शिमला के रिज मैदना, संजोली कुफरी में बर्फबारी ने अपना कहर जारी रखा. स्थानीय मौसम विभाग ने अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने के अलावा बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान जाहिर किया है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हरियाणा: करनाल में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान

News Flash 26 जनवरी 2025

हरियाणा: करनाल में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान

Subscribe US Now